🚩🚩Jai Shree Kamla Baba Ki🚩🚩 (Jayanti -2025)

🌹सन्त श्री बाबा कमला पंडित ब्रह्मदेव जी के धाम में
साल भर बहुत से कार्यक्रम होते रहते हैं। समस्त कार्यक्रमों का संचालन संबंधी व्यवस्था “सन्त श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट परिवार” द्वारा किया जाता है।🌹

👉इस वर्ष सन्त श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव जी की 781वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है ।

👉 🌺 कार्यक्रम का विवरण🌺

🌺 *ब्रह्मस्नान*: 31 अक्टूबर 2025 को सायंकाल आरती के बाद रात्रि में।
🌺 *मुख्य पूजन एवं महाआरती*: 1 नवंबर 2025 को प्रात: 4:00 बजे से पूजन प्रारंभ, दिन में महाआरती।
🌺 *रात्रि जागरण व भजन संध्या*: 1 नवंबर 2025 को शायंकाल आरती के बाद, लगभग 09:00 बजे से प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम।
🌺 *महाभंडारा*: 2 नवंबर 2025 को दोपहर में प्रसाद वितरण।

Scroll to Top