About Us
The Trust
संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट dwara सामाजिक सेवा,उत्थान जिसमें मुख्यरूप से राष्ट्र प्रेम, पर्यावरण सुरक्षा, शैक्षिक जागरूकता, शिक्षा, स्वारण्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, गरीबों के उत्थान एंव अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों का उत्थान, दिव्यांगजन व अन्य उपेक्षितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उन्हें शिक्षित एवं जागरूक करके स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने आदि के क्षेत्र में कार्य करेगा । सम्पूर्ण राष्ट्र व उसके निवासियों सहित भेद-भाव रहित सम्पूर्ण जीव-जगत, पर्यावरण व समाज) है ।


जनपद – अम्बेडकर नगर (अकबरपुर) व आजमगढ़ जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों के मध्य भाग में बसखारी बाजार स्थित है, जो लगभग २५ किलोमीटर पूरब दिशा में व आजमगढ़ मुख्यालय से लगभग ६५ किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित है | यहां पर थाना और विकास खंड (ब्लॉक) दोनों ही स्थित है । बसखारी बाजार से – जलालपुर मुख्य मार्ग पर लगभग ४ किलोमीटर दक्षिण में किछौछा नामक नगर स्थित है । जो अक्षांश (Latitude)- 26.430700 , देशान्तर (Longitude)- 82.766502 गोलार्ध पर स्थित है ।
The Temple
आज वर्तमान समय में नगर पंचायत है, जिसे ‘अशरफपुर किछौछा‘ नाम से भी जाना जाता है ।
किछौछा की पावन भूमि पर एक प्राचीन चमत्कारी मंदिर “कृपानिधान, भक्तवत्सल अनंत श्री बाबा कमला पंडित जी महाराज का प्रसिद्ध तपोभूमि एवं समाधि-स्थल व उनके गुरु बाबा तर्पणनाथ जी की पावन तपोभूमि रही है । जो “ नगर पंचायत – अशरफपुर किछौछा ” कार्यालय से लगभग २ किलोमीटर उत्तर-पूर्व दिशा में तालाब (बगहा झील) के किनारे । जहां बाबा जी का समाधि स्थल स्थित है इस जगह पर भक्त परिवार की कुटी होने की वजह से आम बोलचाल की भाषा में लोग इसे कुटिया नाम से भी सम्बोधित करते हैं ।
सदियों से “ कृपानिधान भक्तवत्सल दीनानाथ अनंत श्री बाबा कमला पंडित जी महाराज का ” – यह ऐतिहासिक समाधि स्थल ( देवस्थान / शक्ति-पीठ मठ ) वास्तव में गंगा-यमुनी संस्कृति की मिसाल पेश कर रहा है । जहां समरसता व एकता रूपी धागे को पिरोती हुई संगम जैसी अद्भुत झलक यहां पर देखने को मिलती है । जहाँ पर जांति-पांति / धर्म / सम्प्रदाय इत्यादि का कोई भेद-भाव नहीं है अथवा समस्त ही मानव जाति के लिए भी समान रूप से अटूट श्रद्धा व विश्वास का प्रमुख केंद्र है । जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के साथ आते हैं – उनकी समस्त मनोवांछित इच्छायें अवश्य ही पूर्ण होती हैं । समस्त प्रकार से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक आदि समस्त प्रकार के क्लेशों से घिरे व्यक्ति अवश्य ही स्वास्थ्य लाभ पाते हैं । यहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्तों अथवा याचकों के सुख-समृद्धि व आनंदमयी जीवन-लाभ हेतु व मंगल-कामना पूर्ति के निमित्त भक्तों की भीड़ लगी रहती है ।